विधायक चक्रधर सिदार कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एसएसपी सदानंद कुमार कुमार शिविर में पहुँचे , सैकड़ों की संख्या में रोजगार को लेकर युवा बेरोजगार शिविर में पहुँचे , जिला प्रशासन की पहल पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न उधोगों ने स्टॉल लगाया है मेले में युवा बेरोजगार उधोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल में पंजीयन करा रहे है । जिला प्रशासन के पहल का युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है । स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था को लेकर सभी तरह से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ब्रेकिंग – तमनार के रोजगार मेला में उमड़ रही बेरोजगारों की भीड़
Updated On: April 4, 2023 2:36 pm