विधायक चक्रधर सिदार कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एसएसपी सदानंद कुमार कुमार शिविर में पहुँचे , सैकड़ों की संख्या में रोजगार को लेकर युवा बेरोजगार शिविर में पहुँचे , जिला प्रशासन की पहल पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न उधोगों ने स्टॉल लगाया है मेले में युवा बेरोजगार उधोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल में पंजीयन करा रहे है । जिला प्रशासन के पहल का युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है । स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था को लेकर सभी तरह से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।