ब्रेकिंग – तमनार के रोजगार मेला में उमड़ रही बेरोजगारों की भीड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230404 WA0048

विधायक चक्रधर सिदार कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एसएसपी सदानंद कुमार कुमार शिविर में पहुँचे , सैकड़ों की संख्या में रोजगार को लेकर युवा बेरोजगार शिविर में पहुँचे , जिला प्रशासन की पहल पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न उधोगों ने स्टॉल लगाया है मेले में युवा बेरोजगार उधोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल में पंजीयन करा रहे है । जिला प्रशासन के पहल का युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है । स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था को लेकर सभी तरह से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

IMG 20230404 WA0045

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment