ब्रेकिंग:–(जशपुर) अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, कार के उड़े परखच्चे,चालक की हुई मौके पर मौत,दो का इलाज जारी, दारू भट्टी के रास्ते में हुआ हादसा,जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है मामला
पत्थलगांव के शराब भट्ठी रोड में एक तेज रफ्तार अल्टो अनकंट्रोल होकर एक पेड़ से बुरी तरह टकरा गई। इस दुर्घटना में अल्टो कार कई टुकड़ों में विभक्त हो गया जबकि अल्टो में सवार एक युवक की मौत हो गई है वहीं दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।तीनो की हालत सीरियस बताई जा रही है।तीनो को आनन फानन में सरकारी अस्पताल पत्थलगांव लाया गया है
थाना प्रभारी पत्थलगांव भास्कर शर्मा ने बताया कि तीनो युवक पत्थलगांव के ही है। तीनो को अस्पताल ले जाया गया है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।