जानकारी अनुसार घरघोडा रायगढ मुख्य सड़क जय स्तम्भ चौक व बस स्टैंड के बीच एक बाइक सवार जो वहुत तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था , बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण सड़क में गिर गया , बाइक सवार को उठाने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा, युवक के मुह से खून निकल रहा था मौके पर उपस्थित लोगों ने 112 को सूचना दी गई जिस पर 112 मौके पर पहुँच कर घरघोडा हॉस्पिटल ले जाया गया है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।