लैलूंगा के शहर के बीचों बीच में sbi बैंक संचालित है। जहाँ हजारो आदमी का आवागमन है। चारोंवर सी सी केमरा से घिरा हुआ है। फिर भी सेंध मारी की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि सामने में जनपद पंचायत का भी सी सी कैमरा को चुरा कर ले गया है। और बैंक का बाहर का कैमरा को भी चुरा कर ले गए है । लैलूंगा में ये पहली वारदात नही है । इसे पहले भी पंजाब नेशनल बैंक से सेंधमारी कर पैसा चुरा लिया गया था। आज बैंक को आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है । लैलूंगा पुलिस मौके पर मैजूद है । जांच किया जा रहा है । बाहरी व्यक्ति को बैंक आने जाने से रोका जा रहा है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।