---Advertisement---

बैटरी, डीजल चोरी करने वाला गिरोह का एक आरोपी 2 बैटरी के साथ गिरफ्तार …आरोपी को रिमांड पर भेजा , तमनार पुलिस की कार्यवाही

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220716 WA0034

एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एएसपी लखन पटले एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर  तमनार पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़ी वाहनों से बैटरी, डीजल की चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी ईश्वर राठिया को 2 Exide Express बैटरी के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, आरोपी के साथी गांव से फरार है, जिनकी सूचना देने थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 12 जुलाई 22 को रिपोर्टकर्ता  पवन चौरसिया पिता अनिल चौरसिया उम्र 20 वर्ष सा. आजाद चौक किरोडीमल नगर रायगढ हा.मु. झिंकाबहाल तिरूपति कैम्प तमनार आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी तिरूपति रोड कैरियर में सुपरवाईजर है । दिनांक 11.07.2022 के रात्रि 12.00 बजे डम्फर क्रमांक CG13-AR-6285 का ड्राईवर डाला टूट जाने से झिंकाबहाल तालाब पास कैम्प के बाहर रोड में खड़ी थी । सुबह पता चला कि गाडी में लगे 02 नग नये एक्साइड बैटरी और डीजल टंकी में भरे डीजल करीबन 150 लीटर जुमला किमती 30,000 रूपये को रात में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है , रिपोर्ट पर *अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध  पंजीबद्ध* कर विवेचना में लिया गया था । क्षेत्र में पुन: खड़ी वाहनों से डीजल/बैटरी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा अपने थाने के विवेचकों एवं मुखबिरों को अज्ञात चोरों के संबंध में क्षेत्र से जानकारी जुटाने निर्देश‍ित किये ।  आज दिनांक 16.07.2022 को मुखबिर द्वारा ग्राम टिहलीरामपुर के ईश्वर राठिया को उसके साथियों के साथ रात में संदिग्ध घूमना बताया, जिस पर संदेही के घर जाकर दबिश दिया गया । आरोपी पूछताछ में डम्फर से अपने साथी के साथ बैटरी, डीजल चोरी करना स्वीकार किया है, जिससे 2 नग बैटरी की जप्ती कर आरोपी ईश्वर राठिया पिता अमृत राठिया उम्र 22 वर्ष सा. टिहलीरामपुर, थाना तमनार को अप. क्रमांक 252/2022 धारा 379,34 भादंवि में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, फरार आरोपी की पता तलाश किया जा रहा है । कार्रवाई में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, सहायक उप निरीक्षक रमेश बेहरा, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर पारसमणी बेहरा आरक्षक भूपेश राठिया कमलेश राठिया की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment