---Advertisement---

बेइज्जत करने की नियत से घर घुस के महिला से छेड़छाड़ कर अपहरण का प्रयास करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230217 174620

लैलूंगा पुलिस की कार्यवाही

महिला संबंधित अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने सभी थाना प्रभारीयों दिशा निर्देश दिए है उसी कड़ी में लैलूंगा थाना में 16 फरवरी को प्रार्थिया की लिखित रिर्पोट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 16 फरवरी 23 को रात्रि में खाना खाकर कमरे अंदर सोयी थी कि करीबन 10.00 बजे रात्रि में लोचन बंजारा अपने साथी अशोक भुईहर एवं विजय बहादुर के साथ मेरे घर कमरे में घुसकर बेइज्जती करने की नियत से लोचन बंजारा मेरे हाथ बांह को पकड़कर पहने सलवार को फाडकर मेरे विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर तीनों मिलकर हाथ बांह को पकडकर कमरे से बाहर खींचते हुए अपहरण करने का प्रयास कर मारपीट करने से मेरे सीना एवं बायें हाथ कलाई में नाखून से चोट पहुंचाये हैं प्रार्थिया की रिर्पोट पर अपराध धारा 458, 354, 354 (क), 354 (ख). 506, 324, 365, 511,34 ताहि० का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया । महिला संबंधी अपराध को लेकर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन लैलूंगा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पीड़िता के चोट का डॉ मुलाहिजा कराकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है एवं घटना के समय पीडिता के पहनें फटा हुआ कुर्ती को गवाहों के समक्ष पीडिता द्वारा पेश करने पर वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैं आरोपियान लोचन बंजारा पिता केवल बेजारा उम्र 25 वर्ष सा० केशला , अशोक भुईहर पिता घसियाराम भुईहर उम्र 23 वर्ष सा० सरडेगा , विजयबहादुर भुईहर पिता रातूराम भुईहर उम्र 22 वर्ष सा० सरडेगा का पता तलाश पुलिस हिरासत में लेकर बारीकि से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकर किया गया । आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया . सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर एस तिवारी एएसआई चंदन सिंह नेताम सोमेश गोस्वामी हेलास तिर्की शामिल रहे ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment