बीच शहर में प्रशासन के नाक नीचे हो रही अवैध रेत की तस्करी …!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अवैध रेत से भरी ओवरलोड गाड़ियां सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही , कार्यवाही के लिए विभाग मौन क्यो

IMG 20221129 093853 1

रायगढ़:- केलो नदी में बने सड़क मरीन ड्राइव में हाईवा से बालू डंप कर ट्रैक्टर के माध्यम से बिना रॉयल्टी के शहरों में खपाया जा रहा है! मरीन ड्राइव के जगह जगह अवैध रूप से बालू धमकी आ गया है और प्रतिदिन ट्रैक्टरों के माध्यम से शहरों में रेत बेची जा रही है! मरीन ड्राइव सड़क की छमता से अधिक बालू से भरी ओवरलोड हाईवा वाहनों के परिवहन से सड़क जगह-जगह टूट चुकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार केलो नदी मरीन ड्राइव के सड़क किनारे लंबे समय से बिना रॉयल्टी की ओवरलोड हाईवा गाड़ियों से बालू डम्प कर ट्रैक्टर और लेबर के माध्यम से शहरों में खपाने का काम किया जा रहा है! मेरिन ड्राइव सड़क में जगह-जगह बालू डम्प किया गया है! जब हमने ट्रैक्टर में बालू लोड करने वालों से इस विषय में जानकारी ली गई तो बताया कि हर दूसरे-तीसरे दिन बड़ी हाईवा गाड़ियों के माध्यम थे मरीन ड्राइव सड़क किनारे बालू पहले डम किया जाता है फिर ट्रैक्टर के माध्यम से जहां-जहां आर्डर रहता है वहां प्रति ट्रैक्टर बालू की कीमत 2000 की दर से पहुंचाया जाता है!

ओवरलोड गाड़ियां कर रही सड़कों का सीना जख्मी

महीनों से काम चल रहा है और माइनिंग विभाग को इसकी भनक तक नहीं ऐसा कैसे हो सकता है? पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए नासूर बने ओवरलोड गाड़ियों के सड़कों की क्षमता से अधिक परिवहन होने से सड़कों का सीना जख्मी करते हैं लेकिन विडंबना यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ओवरलोड गाड़ियों पर कार्यवाही नहीं करती हैं वही परिवहन विभाग और यातायात विभाग को पीडब्ल्यूडी की सड़क पर रहम तक नहीं आ रहा है! जिला प्रशासन के विभागीय आपसी तालमेल की कमी की वजह से अव्यवस्थाओं का अंबार है! विभागीय अधिकारी सदैव दूसरे विभाग की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ते हुए मुख दर्शक बने बैठे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment