बिरनीपाली में चल रहा रासेयो विशेष शिविर , पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एनएसएस शिविर बिरनीपाली पहुंचकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बांटे वृद्धजनों को कंबल

IMG 20221201 WA0082 1

शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध बरमकेला विकास खण्ड अंतर्गत शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेन्धरा के सात दिवसीय विशेष शिविर छत्तीसगढ़ के सीमांत उड़ीसा से सटे हुए वनांचल ग्राम बिरनीपाली में संचालित है जहां बरमकेला चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा एवं चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों ने शिविर ग्राम पहुंचकर यहां जरुरतमंद एवं वृद्धजनों को कंबल बांटा गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को उनके सेवा कार्यों के लिए उत्साहवर्धन किया गया इनके साथ बरमकेला टी.आई. रुपेन्द्र नारायण साय एन.एस. एस. के जिला संगठक भोजराम पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक जगतराम नायक,चेंबर ऑफ कॉमर्स के सक्रिय सदस्य अनिल गोयल, सुनील अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, बाबूलाल पटेल भी शिविर स्थल में पहुंचकर एनएसएस शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किये । राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में ग्राम पंचायत के सदस्य श्रीमती चंद्रकांति साहू, बीडीसी पुष्पराज बरिहा सक्रिय जनप्रतिनिधि गोपाल बाघे सहित शिक्षक शिक्षिका एवं छात्रों की विशिष्ट उपस्थिति रही ।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने उनका हौसला बढ़ाया उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की कथा सामाजिक सेवा कार्यों को समाज में करते हुए अपने व्यक्तित्व विकास की प्रेरणा दी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा की ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए रतन शर्मा और चेंबर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारियों की ओर से उपस्थित शताधिक वृद्धजनों को कंबल वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया गया वहीं जिला संगठक भोजराम पटेल की ओर से सभी शिविरार्थियों कैप को वितरित किया किया गया । कार्यक्रम अधिकारी बुद्धदेव मिश्रा ने सभी आगंतुकों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उनके सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा की । कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में सरोज कुमार साहू, श्रीमती मिंज एवं स्थानीय शिक्षकों की विशेष भागीदारी रही ।

IMG 20221201 WA0079

पत्रकारों का किया सम्मान…!

एनएसएस परिवार की ओर से समस्त अतिथियों एवं पत्रकार सुधीर चौहान, देवराज दीपक, स्वर्ण कुमार भोय को प्रतीक चिन्ह देकर एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने शिविर के दौरान जो समाज सेवा रचनात्मक कार्य किया है इसकी जानकारी दी ।

थाना प्रभारी एवं चेंबर अध्यक्ष ने परोसा वृद्धजनों को भोजन

सात दिवसीय विशेष शिविर में विशेष रुप से उपस्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा बरमकेला टीआई श्री साय कथा जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा स्थानीय वृद्धजनों को ग्राम पंचायत बिरनीपाली के सहयोग से एनएसएस परिवार द्वारा भोजन कराए जाने की व्यवस्था में सहयोग करते हुए स्वयं भोजन परोस कर वृद्धजनों को भोजन कराया टी आई श्री साय चेंबर अध्यक्ष रतन शर्मा एवं जिला संगठक भोजराम पटेल तथा कार्यक्रम अधिकारी बुद्धदेव मिश्रा सहित एनएसएस के वॉलिंटियर्स की सेवा सद्भावना से प्रसन्न होकर सभी परिजनों ने अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया ।

IMG 20221201 WA0081

प्रवचन शैली में जिला संगठक भोजराम पटेल ने दिया प्रेरक उद्बोधन

प्रदेश के उड़ीसा से जुड़े हुए सीमांचल ग्राम बिरनीपाली में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर ग्राम में पहुंचकर जिला संगठक भोजराम पटेल ने वॉलिंटियर्स एवं कार्यक्रम अधिकारियों के साथ ग्राम वासियों को प्रेरित करते हुए सेवा और सत्कर्म पर रामचरितमानस एवं धर्म ग्रंथों का प्रसंग सुनाते हुए सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया रामचरितमानस के परहित सरिस धर्म नहिं भाई का उद्धरण देते हुए पटेल ने कहा कि मानव जन्म की सार्थकता इसी में है कि हम दूसरों की सेवा पर उपकार का काम करें अन्यथा मानव जीवन का और दूसरों के जीवन में कोई अंतर नहीं है भोजराम पटेल के प्रेरक उद्बोधन से वृद्धजन भी विशेष रूप से प्रभावित हुए ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment