---Advertisement---

बिना कारण सत्ताधारी दल कांग्रेस सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव टला

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221224 WA0049

नियत तिथि के दिन निर्वाचन अधिकारी बीमार .. भाजपा नेता और ग्रामीणों का प्रदर्शन

दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप जानबूझकर टाला गया चुनाव

IMG 20221224 WA0050

रायगढ़:- राजनीति में सत्ता धारी पार्टी का प्रशासन पर किस तरह का प्रभाव होता है इस बात का जीवंत उदाहरण जिले के रायगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तारापुर में देखने को मिला। जहां सत्ता धारी पार्टी के समर्थक सरपंच राजीव डनसेना के विरुद्ध 10 में से 9 अंसतुष्ट पंचों की सहमति से बीते कल 23 दिसम्बर 2022 के दिन अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारित की गई थी। रायगढ़ एसडीएम इस कार्य के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए थे। आज के दिन ग्राम सरपंच के विरुद्ध पंचों को मत डालना था। पूरी तैयारी हो जाने के बाद भी समय पर जब निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत भवन तारापुर नही पहुंचे। तो वहां घंटो से बैठे असंतुष्ट 9 पंचों सहित ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की।

IMG 20221224 WA0048 1

उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली की एसडीएम रायगढ़ को डायरिया होना बताया गया। दूसरे पहर जब 2 बजे तक एसडीएम की जगह दूसरा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी नही पहुंचा तो उनमें जान बुझकर निर्वाचन तिथि के टाले जाने की आशंका बलवती हो गई। नाराज ग्रामीणों और प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत भवन में हंगामा खड़ा कर दिया। साथ ही यह आरोप लगाने लगे कि सत्ता धारी पार्टी के बड़े नेता के इशारों पर जिला प्रशासन जानबुझ कर आज के निर्वाचन को नियम विरुद्ध ढंग से टालने का काम कर रहा है। ताकि ग्राम पंचायत से नकारे गए सरपंच को अपने बचाव का अवसर मिल सके।पंचायत भवन में अप्रिय स्थिति निर्मित होने की सूचना पर अंततः कोतरा रोड थाना प्रभारी सहित पुलिस बल को मौके पर पहुंचना पड़ा। जबकि घटना की जानकारी प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और रायगढ़ सांसद गोमती साय को मिली तो आप सभी नेता तारापुर आ पहुंचे। यहां तेज तर्रार भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रायगढ़ से बात की और नियुक्त अधिकारी नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल को न भेजे जाने का कारण पूछा। जिसके बाद उक्त कृत्य के लिए उन्हें फटकार भी लगाई। बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं और असंतुष्ट पंचों की नाराजगी के चलते देर शाम तक ग्राम तारापुर में हालात बिगड़े रहा। इसके बाद आनन_फानन में प्रशासन ने ग्राम पंचायत में मत पेटी भेज कर 30 दिसंबर 2022 नई तिथि की घोषणा की। वहीं नाराज ग्रामीणों ने कहा की बीमारी का बहाना बनाकर लोइंग शिविर में उपलब्ध रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को यह जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी कि नई निर्धारित तिथी तक गांव में कोई अप्रिय घटना न घटे। अगर घटती है तो जिला प्रशासन इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा।स्थानीय लोगों की माने तो पंचों ने महाभ्रष्ट और तानाशाह सरपंच के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ने की नियत से पूरे घटना क्रम की वीडियो रिकार्डिंग कर हाईकोर्ट में अपील करने की तैयारी भी कर ली है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment