डेस्कखबर खुलेआम दीपक गुप्ता
तहसील मरवाही में मंगलवार को जनपद सदस्य आयुष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त क्षेत्र की जनता ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विभाग का घेराव किया आक्रोशित लोगों ने मरवाही विद्युत कार्यालय का घेराव कर विभाग के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई तथा जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर अति उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है
उल्लेखनीय है कि आदिवासी विकास खंड मरवाही क्षेत्र की जनता पिछले 2 या 3 महीनों से अघोषित विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रहे बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जिससे लोगों को अनेकों परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली बिजली विभाग घेराव में भाजपा कांग्रेस जनता जोगी गोड़वाना पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व नेता दलगत राजनीति से हटकर इस संवेदनशील मुद्दे पर विद्युत विभाग के घेराव में शामिल हुए इस दौरान उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एवं सरकार के प्रति रोष व्याप्त करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है इस गर्मी में छोटे बच्चे महिला बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है किसान मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल ने कहा कि मरवाही क्षेत्र में हाथियों का आतंक चल रहा है बहुत से घरों को क्षतिग्रस्त किया है गर्मी से परेशान ग्रामीण जन घर के बाहर बिस्तर लगा कर सोते हैं लेकिन हाथी के खतरों के कारण ना वह घर में सुरक्षित है ना बाहर घर के अंदर बिजली की समस्या बाहर सांप बिच्छू का डर बना रहता है ग्रामीणों की सुध लेने वाला अभी तक कोई विभाग सामने नहीं आया है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता सीधी है जिसका नाजायज फायदा उठाया जा रहा है इस मौके पर क्षेत्र से आए कई नेताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित कर विद्युत विभाग को जमकर कोसा
प्रमुख रूप से परासी ,चंगेरी, बरौर, धुममाटोला, धनोरा , मनवरा, बगरार, उषाढ, आदि ग्रामों में बिजली समस्या सबसे अधिक बनी हुई है जिसके कारण यहां के लोग पीने का पानी के लिए भी मोहताज हो रहे हैं भीषण गर्मी में ग्रामीण पीने का पानी के लिए लंबी दूरी तय कर पानी जुगाड़ कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत बरौर के सरपंच जवाहरलाल, मनवरा सरपंच अश्वनी कुमार, नारायण केवट ,किशन रजक, रामकुमार केवट, संदीप मिश्रा, पवन कुमार, मनीष चौधरी, रितेश कुमार एवं बहुत से गांव के ग्रामीण किसान युवा पंचायत प्रतिनिधि आकर विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए