



पत्थलगांव- बारिश में बिजली के खंभे के नीचे लगे स्टे वायर मौत का सबब बन गए हैं। खासकर मवेशियों की जिदगी पर आफत आ गई है। असल में स्टे वायर व खंभों के बीच इंसुलेटर न लगा होने से करंट उतरने की खतरा बना रहता है। जिले में स्टे वायर बारिश के मौसम में मवेशियों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। पत्थलगांव में दो दिन की भीतर दो घटनाएं घटित हो चुकी है जिसमें दो जानवरों की मौत हो चुकी है। सोमवार की शाम शहर के आई टी आई कालेज के समीप बिजली के खंभे से करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।मिली जानकारी के मुताबिक़ व्यवहार न्यायालय के समीप एक गाय बिजली के खंभे की चपेट में आ गई। जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से लोगों में भी काफी भय और विभाग को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पोल में करंट उतरने से किसी व्यक्ति की भी मौत हो सकती है, इसलिये विभाग को तुरंत चीजों को ठीक करना चाहिये।इस घटना के बाद स्थानीय लोग रोष व्यक्त करते हुए कहने लगे कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बेहद ही खराब दौर से गुजर रहा है मेंटनेश के नाम पर दिन दिन भर बिजली गुल करने के बावजूद मानसून की पहली बारिश में ही बिजली के झूले वायर, खम्बे में करंट, बार बार बिजली गुल, जगह जगह चिंगारी निकलना आम हो चला है ,विदित हो की एक दिन पूर्व ही पालीडीह में भी खबे का स्टे वायर में करेंट आ जाने से पालीडीह निवासी आकाश सिदार के गाय की मौत का मामला सामने आ चुका है ,इसके बावजूद विभाग अभी तक आँखे मूंद बैठा हुवा है!!!
अजीत गुप्ता


