



डेस्क – खबर खुलेआम ( पावेल अग्रवाल )
धरमजयगढ़ – इन दिनों भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा बार बार लाइट काटने से नगरवासी बेहद परेशान हो रहे हैं।जहां कूलर पंखा चलने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलती है,वहीं बार बार लाइट गुल होने के कारण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है,लाइट नही रहने से नल जल भी प्रभावित हो रहा है,वार्डवासियों को पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।शहरवासियों को ऐसा लग रहा है जैसे वो डिजिटल युग में नही बल्कि पुराने पाषाण काल में रह रहे हैं।स्थानीय नगरवासियों की माने तो विद्युत विभाग में बार बार लाइट काटने की वजह जानने के लिए फोन करने पर विद्युत कर्मी फोन नही उठाते और फोन को व्यस्त कर देते हैं।अब ऐसे हालात में आम जनता आखिर करें तो क्या करें।विभाग के लिए बिजली कटौती रोज का धंधा बन गया है,इधर इंसान गर्मी से व्याकुल हो रही है,लेकिन संबंधित अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है,और विभाग हर बार नया बहाना बनाते नजर आ रहा हैं।समय पर बिजली बिल पटाने का आह्वान करने वालों को बिजली की सर्विस भी बेहतर करने ध्यान देने की दरकार है!अगर ऐसा ही आगे रहा तो नगर के कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की भी बात कही जा रही है।


