
एक बड़ी खबर कापु थानाक्षेत्र से सामने आई है जहां आज सुबह एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई वहीं घटना की सूचना के बाद कापु पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा पीएम कर आगे की जांच में जुट गई है आपको बता दे की उक्त घटना कापु थानाक्षेत्र के ग्राम बंधनपुर का है जहां टिकली चौहान पिता रामरतन चौहान उम्र 20 वर्ष की आज सुबह उसके घर के पीछे शव मिला है फिलहाल पुलिस घटना की बारीकियों से जांच में जुट गई है।