बिग ब्रेकिंग – भवँर सिंह पोर्ते कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र का तालाब पास मिला शव , क्षेत्र में फैली सनसनी , सूचना पर पुलिस मौके पहुँची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230127 1135221 1

प्राप्त जानकारी अनुसार बरपाली नावाडीह रोड में तालाब के पास मेड में शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । मृत युवक का नाम रामलाल उम्र 23 वर्ष निवासी बंगरसुता का बताया जा रहा है नावाडीह बरपाली में रिस्तेदार के यहाँ रह कर भवँर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में पढ़ाई का रहा था जिसका आज सुबह बरपाली नावाडीह रोड में तालाब के पास मेड में शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । ग्रामीणों ने शव को सुबह 8 बजे के आसपास देखा गया तत्पश्चात परिजनों ने घरघोडा थाना को सूचना दे दी है

IMG20230127122313

ग्रामीणों द्वारा मौत का कारण संदिग्ध बताया जा रहा है थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है दूसरे पहलू हत्या की आशंका को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है ।

IMG20230127120946

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment