दोनों युवक जमडबरी के बताए जा रहे है जो भेंडरा पंचायत से मेला देखकर वापस जा रहे थे जिनके बासुदेव बस पलट गई है अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है मौके पर अमलीडीह के कांग्रेस नेता अशोक पंडा , सत्यजीत शर्मा सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद है ।
बिग ब्रेकिंग – बासुदेव बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवक की मौके पर मौत होने की जानकारी मिल रही है , अम्लीडीह के पास बासुदेव पलटी… … सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस निकल चुके हैं घटनास्थल की ओर….
Published On: November 8, 2022 1:08 pm