बिग ब्रेकिंग – नवापारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या …. क्षेत्र में फैली सनसनी ….. घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुँची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230207 080950

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा के बालक प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक बजरु राम भगत लगभग 60 साल की उम्र ने बॉयज होस्टल के सामने सागौन पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । बजरु राम भगत गांव में मिलनसार शिक्षक को पेड़ में लटके सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो फखते उड़ गए । गांव में सनसनी फैल गई है कारण अज्ञात बताया जा रहा है । परिजनों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है । शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है ।

जानकारी अनुसार प्रधान पाठक बजरु राम भगत की नौकरी के 2 साल बचा हुआ था उनके 2 बच्चे है पूनम भगत शिक्षक है वही दूसरा पटवारी की नौकरी कर रहा है बहु शासकीय कार्यालय में सेवाएं दे रहे है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment