जानकारी अनुसार घरघोड़ा के ग्राम पंचायत जरकट में एक व्यक्ति की कोसम पेड़ में रस्सी से लटकी हुई लाश देखकर गाँव व आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पेड़ में लटकी लाश शौक़ी सिदार उम्र 40 की बताई जा रही है जो अपने घर के सामने कोसम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है । शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोडा हॉस्पिटल भेज दिया गया है । पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है
बिग ब्रेकिंग – कोसम पेड़ में रस्सी से लटकी लाश देखकर लोगो मे सनसनी फैल गई …… घरघोडा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुटी
Published on: