बिग ब्रेकिंग – अमित सिंह के त्वरित कार्यवाही – चोटिगुड़ा में निर्दोष युवक की हत्या , भागने के फिराक में हत्या का आरोपी संजय मिश्रा चढ़ा पुलिस के हत्थे ..!!
घरघोड़ा के ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में नशे का आदतन संजय मिश्रा पिता त्रिलोकीनाथ मिश्रा उम्र लगभग 28 वर्ष बताया जा रहा है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक उमेश राठिया पिता गंगा राम राठिया उम्र 24 वर्ष की गॉव के चौक के पास बिधना से दिनेश के पेट की नाभि के पास रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है । हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित सिंह टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँच कर भागने की फिराक में रहे हत्या के आरोपी संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पूछताछ जारी है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।