



पत्थलगांव –पत्थलगांव भाजपा के शक्ति केंद्र तमता की बैठक बालाझार में संपन्न की गई जिसमें मुख्य रूप से मंडल से श्री कृत राम नाग जी उपस्थित रहे। बैठक में श्री संजय शर्मा श्री रविंद्र शर्मा कृत राम पांडे श्री नत्थू राम भगत श्री जमीन साय सिदार बुथ प्रभारी श्री संतोष चक्रधारी और वहां के शिव मंदिर के पुजारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्री कृत राम नाग जी उपस्थित सदस्यों को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एक-एक कर बताया गया जिसमें जनधन योजना प्रधानमंत्री बीमा प्रधानमंत्री आवास किसानों के खाता में वार्षिक ₹6000 जमा करवाना एवं नए मतदाता सूची में मतदाता को जोड़ना तथा पुराने जो जिनका मृत्यु हो गई है ऐसी मतदाताओं की मतदाता सूची से मतदाता सूची से उनका नाम कटवाना एवं आज से ही पार्टी के काम में लगकर भारतीय जनता पार्टी को जिताएं इस मानसा के साथ अपने गांव मोहल्ला मे सभी कार्यकर्ताओं को लगना है ऐसे उन्होंने कहा। हम सभी को उम्मीदवार की चिंता ना करते हुए पार्टी के हित में हम सभी को ईमानदारी से काम करना पड़ेगा तब कहीं पत्थर गांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी को विजय दिला सकते हैं। संजय शर्मा ने कहा कि पत्थर गांव विधानसभा इस बार भारतीय जनता पार्टी की अवश्य विजय होगी हम सबको गांव-गांव में इस बात को बताना पड़ेगा कि भारतीय जनता पार्टी ही ग्राम से लेकर नगर तक विकास कर सकती है कांग्रेस पार्टी झूठा आश्वासन के अलावा दूसरा कुछ नहीं कर सकती क्योंकि सभी वर्ग के लोगों को झूठ बोला है तृतीय वर्ग कर्मचारियों को नियमित करने का जो आश्वासन दिया था और गंगाजल का शपथ लेकर कहा था उसको आज दिनांक तक पूरा नहीं किया है यह कांग्रेसी लोग किस मुंह को लेकर जनता के बीच कर्मचारियों के बीच अपना कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे। इनका मनोबल गिर चुका है यह लोग टूटे हुए दिल से वोट मांगने का प्रयास करेंगे जिसको जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। आज यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहती तो कितने सारे गरीबों के मकान पक्का बन गया होता गरीबों का आह भूपेश सरकार को अवश्य लगेगी जिसकी विदाई होना नियति ने तय कर दी है। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है जिससे सभी गरीबों का मकान पक्का करवाया जाएगा बकरी चोर मुर्गी चोर यह जो आतंक दिखता है वह हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा।


