ममता साहू लैलूंगा की कलम से
सरपंच सचिव पर कार्यवाही को लेकर अड़े ग्रामवासी
लैलूंगा- आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र लैलूंगा अंतर्गत ग्राम बहामा में रोजाना समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है वही कार्यवाही की मांग पर अड़े ग्रामीण जिला कलेक्टर सहित सभी शासकीय कार्यालय में न्याय की गुहार लगा रहे बता दें कि महीनों से विवादों में घिरे ग्राम पंचायत बहामा के सरपंच सचिव पर कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है बहामा के ग्रामीण अपने सरपंच व सचिव के क्रियाकलापों से असंतुष्ट हो कर जिला कलेक्टरेट पहुंचे और एडिशनल कलेक्टर आर ए कुरुवंशी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा हालांकि ग्रामीणो की मांग के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच व सचिव द्वारा गांव के मूलभूत योजनाओं के 14 वे व 15 वे वित्त की राशि का गबन कर लिया गया है। सचिव क्वार्टर रहने के बाद भी सचिव महोदया मुख्यालय में नही रहती वह जशपुर जिले के अपने गांव से आना जाना करती है। ग्रामीणों को अपना व्यक्तिगत कार्य संपादन के लिए जशपुर जिला स्थित उसके घर जाते है। सत्ता पक्ष के कतिपय नेताओं के संरक्षण के कारण सरपंच व सचिव की मनमानी बढ़ गयी है वही विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने अपने शिकायत में लिखा है कि सरपंच व सचिव द्वारा स्वछ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय निर्माण कार्य आधे अधूरे है जबकि पैसा आहरण कर लिया गया है।नल जल योजना के तहत ट्राय बेल सफाई व बोर खनन के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिया गया है जबकि कुँए बावली के पानी पीने मजबूर है। कोविड 19 के समय बेवजह लाखो रुपये के नास्ता पानी के नाम पर निकाले गये है।सन 2020 में ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ था जिसमें 19 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए गए थे इस राशि का भी पात्र लोगो को न देकर पूरी राशि आहरण कर ली गयी है। रोजगार गारंटी के तहत सी सी रोड निर्माण में मजदूरों को मात्र 150 रुपये के दर पर भुगतान की गई है जबकि शासकीय दर 193 रुपये है । शुक्रवार को ग्राम ग पंचायत बहामा के पंच एवं ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के खिलाफ जनपद कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की। अब देखना यह होगा कि ग्राम पंचायत बहामा के सरपंच सचिव पर अधिकारी जांच कर कार्यवाही करती है या मामले में लीपापोती कर अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ती हैं।
बहामा में व्याप्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ग्रामीणों ने शिकायत की, जांच कर कार्यवाही की जाएगी
– एस एस रात्रे
सीईओ जनपद लैलूंगा
गांव में पानी सहित शौचालय एवं मजदूरी भुगतान हेतु ग्रामीण भटक रहे, सरपंच सचिव घुमाते रहते हैं, बहुत परेशानी हो रही है
– गोपाल प्रधान ,ग्रामीण, बहामा
गांव में शौचालय को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए ग्रामीण त्रस्त हैं।
– भजन लाल, ग्रामीण बहामा