
घरघोड़ा – कहने को तो बस स्टैंड का निर्माण बसों व बस में चलने वाले सवारियों के सुविधा के लिए बनाया जाता है , जिसमे बस को रुकने व लोगो के ठहरने की व्यवस्था होती है ,परंतु घरघोड़ा का नया बस स्टैंड सिर्फ नाम का बस स्टैंड रह गया है वर्तमान में बस स्टैंड रेत चोरों के लिए अवैध रेत भण्डारण करने के लिए सुरक्षित स्थान बन गया है जहां वर्तमान में पचासों ट्रेक्टर अवैध रेत , गिट्टी रखा गया है इतने बड़े मात्रा में अवैध का बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक जगह में रखना और स्थानीय प्रशासन की नजर नही , या देख कर अनदेखी करना – कार्यवाही नही करना स्थानीय प्रशासन के रवैये पर मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है ।।

शासन के आदेशानुसार बरसात के महीने में नदी से रेत का उत्खनन पूर्ण से प्रतिबंधित होने के बाद भी रेत चोरों के द्वारा दिन रात रेत की चोरी कि जा रही है । जब कि घरघोड़ा के कुरकुट नदी में निकाले जाने वाले नदी घाट पूर्ण रूप से अवैध है
घरघोड़ा के कुरकुट नदी के कंचनपुर , बैहामुडा , टेरम , चिरभौना से प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक अवैध रेत से भरी सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर दौड़ती हुई नजर आती है ,

