


लैलूंगा / अम्बिका बस के चालक को अपरहण करने का मामला समाने आया है दिनांक 7.6.2021 को रात्रि 2:30 बजे जशपुर पुलिस अधीक्षक से सूचना मिली कि अम्बिका बस के चालक रविन्द्र लकड़ा का अपरहण कर अजित टोप्पो लैलूंगा के सिरकीनारा लाया गया है वही रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स उप निरीक्षक विजय गोपाल व टीम सिरकीनारा अजित टोप्पो की तलाश में पहुँचे जहां स्थानीय कोटवार व पंच चैतराम को बुलाकर गांव वालो कि मदद से अजित टोप्पो के घर के पास पहुँचे तो वहां पहले से ही बसन्त,सुकलाल,, सूरज,जीवन, व अन्य साथियों के साथ एक व्यक्ति को मार मार कर बेहोश कर दिए थे वही मालूम हुआ कि बेहोश पड़े युवक नाम रविन्द्र लकड़ा उर्फ रवि है जो कि अम्बिका बस का चालक है वही पुलिस पार्टी के आरक्षक हेलारियूस तिर्की के वहां पहुचते ही अजित टोप्पो और उनके अन्य साथियों द्वारा आरक्षक पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया गया वही वर्दी को भी फाड़ दिया गया जिससे आरक्षक घायल हो गया वही शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न किया जिस पर पुलिस पार्टी स उप निरीक्षक विजय गोपाल द्वारा थाना प्रभारी एलपी पटेल को सूचना दिया गया जहां तत्तकाल थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हो गए जहां समझाईस के बाद मामला शांत कराया गया वही आरोपी अजित टोप्पो व उसके अन्य साथियों को पकड़ कर थाना लाया गया जहां पूछताछ पर पता चला कि अम्बिका बस के चालक रविन्द्र लकड़ा रवि पिता राजेश्वर लकड़ा को स्कार्पियो वाहन में सरबकोम्बा कुनकुरी जिला जशपुर से सिरकीकिडनैप कर रास्ते से ही मारपीट करते हुए सिरकीनारा लाये थे रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया जुमला विवेचना से अपराध का घटित करना सबूत पाये जाने पर धारा 147, 149, 353,186, 506, 332, भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 8/6/2021 के 12 : 30 बजे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है वही इस अपरहण कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ व जशपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्ग दर्शन से सफलता हासिल हुई।


