घरघोड़ा- कल सावन के आखिरी सोमवार मे ग्राम पंचायत रायकेरा के बड़झरिया मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का खुला उल्लंघन करते हजारों की भीड़ सम्मिलित हुई । हालांकि प्रशासन की ओर से आयोजन स्थल पर प्राथमिक मेडिकल उपचार की व्यवस्था की गई थी और कार्यक्रम का जायजा लेने खुद घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस प्रशासन अन्य अधिकारी उपस्थित थे !! बरसात की वजह से पहाड़ से बहते पानी अपने विकराल रूप में था !! घरघोड़ा वार्ड 6 की परिवार के रिश्तेदार वृद्ध महिला भी भगवान पर जल चढ़ाने व पूजा पाठ करने गई हुई थी , जानकारी अनुसार ये वृद्ध महिला पहाड़ से बहते पानी में बह गई । आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे , प्रशासन के कई घंटों की मेहनत के बाद वृद्ध महिला की लाश सुबह मिली। महिला की शिनाख्त कमला बाई पति स्व बैजनाथ महंत उम्र 60 वर्ष ग्राम बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला जांजगीर के रूप में हुई , महिला के शव प्राप्ति बाद नियमानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।।
बरझरिया धाम में जल चढ़ाने गई 60 वर्षीय कमला बाई की बहते नाले में बहने से मौत , प्रशासन की कड़ी मेहनत से घंटो बाद मिला शव …. घरघोड़ा थाना क्षेत्र की घटना ।।
Published On: August 17, 2021 3:29 pm