


लैलूंगा- गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद पूरे देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया । बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी एवं तेजतर्रार युवा शुभम गुप्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस में ₹50 की बढ़ोतरी एवं कमर्शियल गैस में 350 रु की बढ़ोतरी कर अपना असली चेहरा उजागर किया है। लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता की कमर टूट चुकी है मध्यम वर्गीय परिवार का जीना मुहाल हो चुका है फिर भी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लगातार महंगाई बढ़ोतरी किए जा रही है।


