



डेस्क खबर खुलेआम दीपक गुप्ता
शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस पर आज फिर से स्कूलों की रौनक लौटने लगी आज फिर से शालाओं में घंटी बजने लगी और बच्चों की आवाजें किलकारी मारकर गूंजने लगी पुनः समय पर सभी शिक्षक अपनी अपनी शालाओं में डटे रहे और बच्चों के आने का इंतजार करते , शिक्षा सत्र के आज प्रथम दिवस पर सभी नव प्रवेश बच्चों का साला प्रवेश उत्सव मना कर साला प्रवेश कराया गया जिसमें आज GPM जिले के गौरेला विकास खंड के साधवानी संकुल के माध्यमिक शाला नवापारा साधवानी में कक्षा छठवीं में नव प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं का शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं शाला के प्रधान पाठक के द्वारा तिलक लगाकर उनका प्रवेश कराया गया साथ ही अन्य सदस्यों एवं शिक्षकों के द्वारा उन्हें नए गणवेश वितरण कर एवं नई पुस्तकों का वितरण कर और मीठा खिला कर उन्हें उनकी कक्षा में प्रवेश दिलाएंगे जिस वक्त इन बच्चों को प्रवेश दिलाया जा रहा था उत्सव मनाया जा रहा था उस वक्त उन बच्चों के चेहरे की खुशी और उन बालकों के चेहरे की खुशियां बयां कर रही थी कि हम अपने बच्चे को एक सही हाथों पर एक सही दिशा में पढ़ने ही भेज रहे हैं आपको बता दें प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासन के आदेश के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ की प्रत्येक शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना इसी तर्ज पर आज माध्यमिक शाला नवापारा साधवानी में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह एवं प्रधान पाठक माखनलाल सोनवानी की अगुवाई में शाला प्रवेश उत्सव कराया गया वहीं इसी प्रांगण पर प्राथमिक शाला नवापारा सर्वानी बेबी कक्षा पहली के नन्हे-मुन्ने बच्चों को मीठा खिलाकर तिलक लगाकर नव प्रवेश कराया गया बच्चे बड़े ही उत्साहित दिख रहे थे आज के इस कार्यक्रम में परिवार की ओर से सुषमा कुशवाहा प्रमिला नागेश होमेश राठौर महेश राठौर पीयूष गुप्ता, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बंसी लाल साहू आशीष साहू छाया केसरवानी रावल प्रताप एवं लालू सिंह,रतिराम एवं सभी पालक उपस्थित थे,


