रिषभ तिवरी की रिपोर्ट
धरमजयगढ़ में कराते प्रशिक्षु बच्चों ने मणिपुण में शहीद हुऐ रायगढ़ के बेटे विप्लव त्रिपाठी एवम् सभी वीर जवानों को रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर गांधी चौक में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। गांधी चौक में शहीदों के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए गए। श्रद्धांजलि दिये जाने के दौरान वहां उपस्थित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी टीकाराम पटेल ने कहा कि नक्सलियों के कायराना करतूत में शहीद हुए जवानों की शहादत पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम वीर शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में बीते शनिवार की सुबह उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर आईईडी और ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी और पांच जवान शहीद हो गए। गाड़ी में विप्लव के साथ बैठी उनकी पत्नी अनुजा शुक्ला और पुत्र अबीर त्रिपाठी की भी मौत हो गई। विप्लव रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी और महिला कॉलेज की लाइब्रेरियन रहीं आशा त्रिपाठी के पुत्र थे।शहीदों को श्रद्धांजलि दिये जाने के दौरान धरमजयगढ़ थाना प्रभारी विजय पैंकरा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष व कराते मास्टर ट्रेनर टार्जन भारती, पार्षद विजय यादव, बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नगरवासी उपस्थित रहे।