---Advertisement---

बंगाली ढाबा के पास धारदार हथियार से लोगो को डराने वाला बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231006 WA0060

रायगढ़ – चुनाव के मद्देनजर एसएसपी सदानंद कुमार के दिशानिर्देश एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस पुलिस अपराधियों की धरपकड़ जोरों से कर रही है थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही से धारदार हथियार से लोगो को डराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है ।

मामले में सूचक राहूल सिंह निवासी घरघोडा, थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि धरमयगढ रोड बंगाली ढाबा के सामने रोड में एक युवक लोहे का धारदार नुकिला हथियार गडासा लेकर लहराते हुये राहगिरो, ग्रामिणों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को मामले से अवगत कराकर हमराह स्टाफ के उक्त स्थान में घेराबंदी कर पकडे पुछताछ करने पर अपना नाम कमल चौहान पिता हरिशंकर प्रसाद चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन रजघटा, थाना खरसिया जिला रायगढ का रहने वाला बताया। जिसके पास से एक लोहे का धारदार नुकिला हथियार गडासा को जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दिनांक 05.10.23 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, उक्त मामला में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के टीम, उप निरी. करमू साय पैंकरा, सउनि विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक उद्यो पटेल की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment