---Advertisement---

फर्जी दस्तावेज के साथ डकैती की शिकायत के खिलाफ तहसीलदार पहुँचे थाने …

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221220 1716021 1

मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार और झूठी- लोमेश मिरी तहसीलदार रायगढ़

Screenshot 2022 12 20 09 39 22 98 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914 2

रायगढ़:- कुछ दिनों पूर्व शिवकुमार अग्रवाल के द्वारा तहसीलदार लोमेश मिरी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर डकैती का आरोप लगाया है वही तहसीलदार रायगढ़ लोमेश मिरी के द्वारा अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि 28 अगस्त 2016 को आवेदिका श्रीमती गायत्री बंसल गांधी गंज के द्वारा भाड़ा नियंत्रण अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमे वादग्रस्त भूमि पर हक दिलाने की मांग किया गया है । जिसे लेकर न्यायालय द्वारा विधिवत सुनवाई करते हुए आवेदिका के पक्ष में आनावेदक से भूमि रिक्त करा कर देने का निर्णय दिया गया है ।भाड़ा नियंत्रण अधिकारी के निर्णय के तहत आवेदिका के द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर वादग्रस्त भूमि का अधिकार दिलाने के लिए आवेदन किया गया है आवेदन पत्र पर अनावेदक सेंट्रल बैंक को नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब प्रस्तुत किया गया है ।मान न्यायालय भाड़ा नियंत्रण अधिकारी के पारित आदेश के परिपालन में वादग्रस्त मकान भूमि का अधिपत्य आवेदिका को दिलाने को लेकर न्यायालय द्वारा राजस्व अधिकारियों/कर्मचारी की टीम गठित की और न्यायालयीन आदेश के परिपालन में पुलिस की देखरेख में आनावेदक से भूमि खाली कराने की प्रक्रिया की गई है जिसकी पूरी तरह से वीडियोग्राफी कराई गई है।तहसीलदार द्वारा बताया गया कि लगाए गए आरोप निराधार है प्रशासनिक छवि को धूमिल करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है सिटी कोतवाली थाना में लिखित शिकायत कर शिव कुमार अग्रवाल पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।गौरतलब हो कि न्यायालय के आदेश के परिपालन में वादग्रस्त मकान भूमि को खाली कराकर आवेदिका को दिलाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी / कर्मचारी पुलिस की टीम मौके पर गई थी अनावेदक द्वारा अपनी सहमति से मकान की चाबी को अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया था । प्राप्त जानकारी अनुसार तहसीलदार के खिलाफ शिकायतकर्ता शिव कुमार अग्रवाल पूरे मामले में पक्षकार नही है । अब ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं पुलिस की जांच कार्यवाही मैं यह देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार न्यायालय अनुपालन करते हुए पाए जाते हैं अथवा झूठे दस्तावेजों का सहारा लेकर शिकायतकर्ता शिवकुमार अग्रवाल कर्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की छवि धूमिल कर रहे हैं ! बहरहाल देखा जाए तो शिकायतकर्ता शिव कुमार अग्रवाल एवं तहसीलदार दोनों में से कोई एक जिला प्रशासन को गुमराह कर रहा है ऐसे में अब यह देखना होगा कि दोनों की उपरोक्त शिकायत पर पुलिस जाँच में क्या निकल कर आता है। दोनों पक्षों की तरफ से सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कर लिया गया है । पुलिस जाँच में जुट गई है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment