प्लेसमेंट कर्मचारी गये हड़ताल पर , साफ सफाई व पेयजल ब्यवस्था चरमराई

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230913 091054

डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा- जिले भर के नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 12 से 16 सितंबर तक हड़ताल पर चले गये है इसी को लेकर घरघोडा नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने भी सीएमओ घरघोड़ा को ज्ञापन देते हुये 5 विन्दुओ की मांग को पूरी करने के लिये पत्र सौपा, अपनी मांग में कर्मचारियों ने सम्मान राशि चार हजार रुपये देने , प्लेसमेंट ठेका बन्द करते हुये कर्मचारियों को निकाय में समायोजन करने , प्लेसमेंट कर्मचारियों को वेतन प्रति माह एक से पांच तारीख तक प्रदाय किया जावे , प्लेसमेंट कर्मचारियों के काटी जा रही पीएफ राशि को उनके खाते में जमा नही की जा रही है उसे जमा किया जावे , किसी भी प्लेसमेंट कर्मचारी को सेवा से पृथक ना किया जावे व 8 घण्टे से अधिक कार्य ना कराया जावे। प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी इन मांगों को लेकर नगरपंचायत घरघोड़ा के सामने धरने में बैठे हुये है कर्मचारियों के आंदोलन में जाने से निकाय की मूलभूत कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ गये है

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment