घरघोड़ा नया बस स्टैंड मेन रोड पर स्थित प्रेम बूट हाउस में आग लगी। मकान मालिक चित्रभान सिंह ठाकुर अपने प्रतिदिन की दिनचर्या अनुसार सुबह 5 बजे घूमने के लिए निकले तो देखा कि दुकान के बाहर ठेलानुमा शटर लगी हुई दुकान से धुँवा निकल रहा है आग लगने के अनुमान से उन्होंने सीधे दुकान मालिक प्रेम पटेल जो गुमड़ा में रहता है को फोन कर दुकान जलने की सूचना दी जिस पर दुकान मलिक ने घरघोड़ा में रहने वाले अपनी रिस्तेदार बाबूलाल पटेल को फोन कर के दुकान के पास भेज दिया । दुकान के पास पहुंचने के बाद रिस्तेदार ने 112 को फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना दी गई है, मकान मालिक के घर से पानी लाकर आग को बुझा ली गई है लगभग 5 हजार रुपये के माल जलने के अनुमान लगाया जा रहा है आग लगने का कारण अज्ञात है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।