प्राथमिक शाला मुसकट्टी में अलग तरह से मनाया गया पं नेहरू का अवतरण दिवस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20221114 WA0063

संवाददाता लैलूंगा हीरालाल राठिया कलम से

बाल दिवस पर दिखा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उत्तशाह वनाँचल क्षेत्र में बसा एक ऐसा गांव जहाँ किसी भी तरह की उचित सुविधाऐ ना होते हुए भी यहाँ के लोग हैं ख़ुश रहते हैं! पं जवाहर लाल नेहरू जी के अवतरण दिवस पर जहाँ पुरे भारतवर्ष में बाल दिवस के रूप में मनाया जाने वाला कार्यक्रम मुसकट्टी के छोटे से स्कूल  प्राथमिक शाला में भी मनाया गया कुल दर्ज संख्या 14  होते हुए भी, बड़े से बड़े स्कूल  लगने लगी फीकी,जहाँ  केवल दो शिक्षक होते हुए भी कराते हैं बच्चों को अच्छी तयारियां देते हैं उचित शिक्षा, सिखाते हैं अच्छी बातें, सिखाते हैं अच्छी प्रेक्टिस, आज 14 नवम्बर 2022 को स्कूल प्रांगण में, होसियार बच्चों को आशीर्वाद देकर अच्छे पढ़ाई कर आगे बढ़ने की शुभकामनायें दिगई, और सभी बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर पेन कॉपी देकर बाल दिवस  मनाया गया जिससे सभी बच्चों में खुशि का माहौल था शिक्षक दामोदर प्रसाद देवांगन, बजरंग कुमार बारीक़ शामिल रहे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment