क्षेत्र के विकास को लेकर एनटीपीसी खनन परियोजना कटिबद्ध – एसके राय तिलाइपाली खनन परियोजना प्रमुख
एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना के खिलाफ नौकरी , विस्थापन पुनर्वास जैसे मांगों को लेकर प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा 26 /9 से लगभग 13 दिनों से आर्थिक नाकाबंदी चल रही थी । जिसके लिए आज त्रिपक्षीय बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप से घरघोडा एसडीएम रोहित कुमार सिंह धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना इकाई प्रमुख एस के राय के एवं जनपद अध्यक्ष सहोद्रा राठिया के साथ ग्रामीण शामिल रहे । एसडीएम एसडीओपी के मध्यस्थता में एनटीपीसी तिलाइपाली खनन इकाई प्रमुख ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा करते हुए लिखित में आश्वासन दिया गया । इकाई प्रमुख एस.के. राय ने कहा कि एनटीपीसी खनन परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हुए काम करते रहेंगे और साथ प्रभावित युवाओ के साथ महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और समय समय पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते रहेंगे । प्रभावित किसानों ने एसडीएम एसडीओपी के पहल से एनटीपीसी तिलाइपाली के लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से किये जा रहे आर्थिक नाकेबंदी को समाप्त किया।