पत्थलगांव – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को फरसाजुंगाइन में हर माह की भांति इस माह भी ग्रामीणों के साथ मन की बात सुना गया प्रधानमंत्री जी ने देश के अलग-अलग राज्य और क्षेत्र संस्कृति के बारे में जानकारी दी और बताया लोक गीत कहानी रंगोली हमारे देश की संस्कृति पूरे देश में फैल रही है विदेशों में भी इसका ख्याति देखने को मिल रहा है हमारे देश के खिलौने विदेशों के बाजार में बिक रहे हैं !
टांगर गांव में गायत्री महायज्ञ में शामिल होने पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र मिश्रा व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल जी उपस्थित हुए और हवन कुंड में आहुति देकर प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया !
बुथ कमाक 167 प्रभारी सूदृशन सिंह के यहा शीला गुप्ता उमिला पटेल फूलवसिया महत शांति बाई सिवती सिंह इतने लोग शामिल हुए और सिरी माननीय नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात सूने!
बटाईकेला मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को सुना गया जिसके प्रभारी मंडल अध्यक्ष गणेश जैन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे