कॉरोना महामारी में घरघोड़ा नगर पंचायत अंतर्गत निजी क्षेत्र में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है !!
कॉरोना महामारी में जिला कलेक्टर ने कॉरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 16 अप्रेल से लॉकडोवन लगाया गया है जिला प्रशासन के आदेशनुसार निजी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर लगा रखा है ।
जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए घरघोड़ा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में खुलकर निजी भवनों का निर्माण किया जा रहा है जिस पर नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नही करते हुए आँखे मूंद ली गई है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से व्यावसायिक परियोजन के उद्देश्य से बिना अनुमति लिए बहुमंजिला भवन निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है । जिस पर नगर पंचायत कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। एक तरह से नगर पंचायत कर्मियों द्वारा स्वयं टैक्स की चोरी कराने में सहयोग दे रही कहना अतिश्योक्ति नहीं है वही घरघोड़ा विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत के अनापत्ति प्रमाण नही होने के बाद भी विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया जा रहा हैं ।
घरघोड़ा नगर पंचायत के 15 वार्डो में लगभग 130 से अधिक संक्रमित मरीज होने के बावजूद निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। लोगो मे भय का माहौल है और ऐसे समय मे निर्माण कार्य मे नगर से लगे गांव से मजदूर आ रहे है जहाँ वर्तमान समय मे नगर पंचायत क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायतों में भी अधिक संख्या में कॉरोना संक्रमित मरीज होने के कारण ग्राम पंचायतों में लॉकडोवन लगा दिया गया है उसके बाद भी मजदूरों का घरघोड़ा में चल रहे निर्माण कार्य में आने से संक्रमण की रफ्तार में तेजी से इजाफा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता ।
जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा कर नगर पंचायत ने खुले आंखों से निर्माण कार्य की खुली छूट दी गई है जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बाद भी निर्माण कार्य जोरों से चलना नगर पंचायत की भूमिका सवालों के घेरे में है ।