10 अगस्त की रात प्र.आर. उदयसिंह सिदार हमराह आर नंदकुमार पैंकरा के साथ टाउन पेट्रोलिंग एवं जुर्म पतासाजी पर रवाना हुए थे कि दौरान पेट्रोलिंग घरघोड़ा में मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति मो.सा. में चोरी किये हुए बैटरी को घरघोड़ा टाउन तरफ बिक्री करने हेतु ला रहे हैं । सूचना पर हमराह स्टाफ एवं तलबशुदा गवाहान रिजवान खान व प्रताप जोल्हे को साथ लेकर घरघोड़ा जयस्तंभ चौक पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । एक व्यक्ति अपने मो.सा. के पीछे में बैटरी को लोडकर आते मिला जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम विकास सिंह नेताम पिता ललितसिंह नेताम उम्र 26 वर्ष सा वार्ड क्र 02 का रहने वाला बताया तथा लोड़ 01 नग बैटरी को रात्रि में कंचनपुर तिराहा के पास खड़े किसी ट्रक से अपने साथी चकदे उर्फ ओमप्रकाश अगरिया नि . नावापारा टेण्डा के साथ चोरी कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाशना बताया । गवाहों के समक्ष आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधियिम अंतर्गत मेमो . कथन लेखबद्ध किया गया । आरोपी को धारा 91 जा.फौ. को नोटिस देकर संबंधित बैटरी का वैद्य कागजात पेश करने हिदायत देने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नहीं पेश किया गया । आरोपी विकास सिंह नेताम के पेश करने पर 01 नग सफेद रंग की डायना – गोल्ड कंपनी की 12 वोल्ट की बैटरी तथा घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. बजाज सीटी -100 लाल रंग बिना नंबर को पेश करने पर समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । जप्तशुदा बैटरी चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर आरोपी विकास सिंह नेताम को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी प्रवीण मिंज प्रा आर उदय सिंह आर नंदू पैंकरा , प्रहलाद भगत शामिल रहे ।