शिकायत पर क्या कहते है पंचायत के पंच
क्या सिर्फ वोट बैंक के लिए भ्रस्टाचार में लिप्त सचिव गोपाल की पदस्थापना में क्षेत्रीय विधायक व एक नेता के शामिल होने की बातों से बाजार गर्म बना ??
रायगढ़:- समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी घरघोडा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुडुमकेला जहाँ 3 बार की भाजपा समर्थित आदिवासी बुजुर्ग महिला सरपंच घुराई बाई मांझी जिसको हराने के सपना बुनते हुए 15 वर्ष हो गया है इस महिला जनप्रतिनिधि को परेशान करने के उद्देश्य से क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को पाने के लिए सचिव का ट्रांसफर किया जाना बताया जा रहा है ।
कुडुमकेला के पंच बालमुकुंद व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ थाना में हुई लिखित शिकायत
आपको बता दे के घरघोडा के नेता ने उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव गोपाल सिंह को कुडुमकेला पदस्थ कराने में क्षेत्रीय विधायक की भूमिका होने की बात एक कांग्रेस नेता द्वारा कही जा रही है!
19 अक्टूबर को जिले के कुछ सम्मानित समाचार पत्रों में कुडुमकेला पंचायत के कुछ पंचों के द्वारा सरपंच पूर्व सचिव के खिलाफ शिकायत करने की खबरें प्रकाशित किया गया है । मामले को लेकर लोगो के भ्रम को दूर करने हमारी टीम मौके पर जाकर पंचों से मिले आइए जानते हैं क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि…..
मुझे स्कूल में चावल वितरण करने के लिए बोलकर हस्ताक्षर कराया गया है केशव पटेल को ग्राम पंचायत में सचिव पद पर रखना चाहते है-
हिरोन्दी लाल
पंच वार्ड – 5 कुडुमकेला
मुकंद राणा मेरे घर आया और बोला कि ग्राम पंचायत ने काम निकालना है बोलकर हस्ताक्षर कराया गया है-
नंदलाल मांझी –
पंच वार्ड 5 कुडुमकेला
मुकुंद राणा मेरे घर आया और बोला कि मेरे द्वारा पंचायत में काम कराया गया है जिसका भुगतान कराना है बोलकर हस्ताक्षर कराया गया है-
श्रीमती ललिता राठिया
पंच वार्ड 18 कुडुमकेला
मुकुंद राणा घर आया और बोला कि इस कागज़ में दस्तखत कर दीजिए बोलकर कराया गया हमारे द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच सचिव केशव पटेल के खिलाफ कोई शिकायत नही किया गया है । केशव पटेल को सचिव पद पर चाहते है-
श्रीमती सुहानो बाई
पंच वार्ड – 16 कुडुमकेला