बज्रदास महंत लैलूंगा की रिपोर्ट
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश व एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में आज लैलूंगा पुलिस ने थाना प्रभारी रूपेंद्रनारायण साय के नेतृत्व में मोटरसाइकिल वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 मोटरसाइकिल पकड़े गए जिन्हें जप्त कर चलानी कार्यवाही किया गया है। इन वाहनों के चालक न तो हेलमेट पहने थे और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजात साथ में थी। इससे इन वाहनों को थाने में जब्त कर लिया गया। बताते दे कि आये दिन मोटरसाइकिल से दुर्घटना की संख्या बढ़ रही और दुर्घटनाग्रस्त कर फरार हो रहे है जिसके मद्देनजर यह चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नाबालिक लड़को के द्वारा तीन सवारी व बिना कागज अत्यधिक स्पीड में चलाने वालो पर कार्यवाही की गई है।इन वाहनों के मालिक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर्जाना देकर गाड़ी को कोर्ट से छुड़ाना होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इसे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा कवच है। इस चेकिंग अभियान से नाबालिको सहित बिना हेलमेट व लाइसेंस नही पकड़ने वालों पर भय बना है इस कार्यवाही को लेकर लोग सरहाना भी कर रहे है कार्य वाही के दौरान थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक बीएस पैंकरा,प्रधान आरक्षक अनिल साहू,आरक्षक पुष्पेंद्र मराठा,माया राठिया, राजू तिग्गा,अमरदीप एक्का,रोहित मिंज प्रमोद मिंज मौजूद रहे।