---Advertisement---

पुलिस की बड़ी कार्यवाही 20 नग मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी नकुल साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220602 150247

आरोपी से 20 नग सुपर एक्सेल लगभग 5 लाख रूपये कीमत की दुपहिया वाहन जब्त


शहर में मोटर साइकल, साइकल चोरी पर अंकुश लगाने रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को पिछले 5 साल में चोरी, नकबजनी, लूट, मोटरसाइकिल चोरी मामलों में जेल से छूटे आरोपियों पर निगाह रख कर कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देशों दिये गये हैं जिस पर पुसौर थाना प्रभारी गिरधारी साव द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सुपर विजन अधिकारी एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर जेल से रिहा हुए आरोपियों की सूची लेकर थाने के विवेचकों की टीम बनाकर पुसौर, चक्रधरनगर, जूटमिल, कोतरारोड़, कोतवाली क्षेत्र में निवासरत आरोपियों पर निगाह रखा जा रहा था । इसी दरम्यान थाना प्रभारी पुसौर उपनिरीक्षक गिरधारी साव को मुखबिर से सूचना मिली कि साइकल चोरी में चालान हुआ ग्राम औरदा का नकुल साहू को सुपर एक्सएल मोटरसाइकिल बेहद कम दाम में बिक्री के लिए कुछ लोगों से चर्चा करते सुने हैं जिस पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ को नकुल साहू पर नजर रखने की हिदायत दिए । स्टाफ उस पर निगाह रखे थे जिसके मकान में चोरी की मोटरसाइकिल छिपा कर रखने की जानकारी मिली जिसके बाद आज सुबह पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से नकुल साहू को हिरासत में लेकर मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर रायगढ़ इतवारी बाजार, डबरा बाजार, रायगढ़ संजय मार्केट, भुक्ता उड़ीसा बाजार, सरिया बाजार, मुरा बाजार, तमनार बाजार से चोरी कर कुल 20 नग एक्सएल सुपर मोटरसाइकिल को घर के अंदर छिपाकर रखना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम पर  *20 नग सुपर एक्सएल मोटरसाइकिल कीमत करीब 5,00,000 का जप्त कर आरोपी नकुल साहू पिता स्व. गोपीनाथ साहू उम्र 52 वर्ष निवासी औरदा थाना पुसौर पर धारा  41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है । 


आरोपी पूर्व में सायकल चोरी मामले में चालान हुआ है । दुपहिया चोरी मामले की सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत, हेमसागर पटेल, प्रधान आरक्षक श्यामलाल महंत, आरक्षक  कीर्तन यादव आरक्षक विजय कुशवाहा, आरक्षक प्यारे लाल साह, आरक्षक विक्रम सिदार, आरक्षक नरोत्तम यादव, आरक्षक हरीश चंद्रा की अहम भूमिका रही है ।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment