
डेस्क खबर खुलेआम दीपक गुप्ता
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पाँच चोरों को 12 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

जीपीएम पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के दिशानिर्देश में मोटरसाइकल चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिले के पेंड्रा और गौरेला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को मोटरसाइकिल चोर गिरोह की पतासाजी हेतु साइबर सेल एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी गौरेला पेंड्रा एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा चोरी गए मोटर साइकिलों की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा संजू चौधरी जो कि पूर्व में भी मोटर साइकिल चोरी के प्रकरण में चालान किया गया था की तस्दीक कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किए जाने पर अपने साथी राजू उर्फ राजकुमार चौधरी के साथ कुल सात मोटर साइकिल चोरी करना बताया जिसे पेंड्रा पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार थाना गौरेला की टीम के द्वारा सिकंदर मंसूरी को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर अलग अलग जगहों से 04 मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किए आरोपियों के कब्जे से चार मोटर साईकिल बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
आरोपीगण
थाना पेंड्रा
1.संजू चौधरी पिता मुन्ना लाल चौधरी 31साल निवासी तेंदूपारा
2.राजू उर्फ राजकुमार चौधरी पिता लखन लाल उम्र 35 साल निवासी चौबे पारा पेंड्रा
थाना गौरेला
1 सिकंदर मंसूरी उर्फ सोनू पिता जहूर मंसूरी 26साल निवासी गौरे 2 राकेश मार्को उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय लामू सिंह उम्र 27 साल निवासी टीकर कल 3 सोनू सेन उर्फ लल्लू पिता दद्दू सेन उम्र 21 वर्ष निवासी टीकर कला