पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश … थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को रक्षित केंद्र भेजा , तेजतर्रार निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह संभालेंगे घरघोड़ा थाना की कमान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220508 110219

रायगढ़:- पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा समय-समय पर पुलिसिंग कसावट लाने के लिए विभिन्न थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों का भी तबादला कर दे रहे हैं! इसी कड़ी में आज घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज को रक्षित केंद्र और निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस की नवीन पदस्थापना घरघोड़ा थाना का प्रभार दिया गया है तथा घरघोड़ा थाने में पदस्थ सउनि विल्फ्रेड मसीह की नवीन पदस्थापना रक्षित केंद्र किया गया है!! आपको बता दे कि घरघोडा थाना क्षेत्र में नए थाना प्रभारी के लिए अवैध कबाड़ियों पर लगाम लगाने के साथ आवंटित एसईसीएल व अन्य खदानों से हो रहे दो नम्बर के कामो को रोकना , अवैध शराब की बिक्री , जैसे कार्यो को रोकना उनके लिए चुनौती होगी ।

IMG 20221003 220858


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment