---Advertisement---

पुरातात्विक ग्राम में दबंगों द्वारा तालाब के पार पर बेजा कब्जा

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230903 WA0044

डेस्क खबर खुलेआम

छुट्टी के दिन जेसीबी लगाकर कर दी गई तालाब पार में खुदाई पक्का निर्माण कार्य करने की तैयारी

IMG 20230903 WA0043

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुरातात्विक ग्राम धनपुर में दुर्गा मंदिर के सामने दबंगों द्वारा लगातार एक के बाद एक बेजो कब्जा किया जा रहा है। अभी वर्तमान में दुर्गा मंदिर के सामने जेसीबी चलाकर तालाब पार की अवैध ढंग से खुदाई करके तालाब पार में पक्के दुकान बनाने की तैयारी चल रही है।

IMG 20230903 WA0042

जब से पुरातात्विक एवं पौराणिक ग्राम धनपुर में शासन द्वारा गठित ट्रस्ट श्री आदि शक्ति मां दुर्गा देवी मंदिर धनपुर द्वारा मंदिर क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है उससे जिले सहित छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की धनपुर में आवाजाही बढ़ी है इसके बाद से गांव के दबंगो की निगाह मंदिर क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीनों पर गड़ी हुई है तथा एक के बाद एक श्री दुर्गा मंदिर के सामने तालाब के पार में लगातार बेजा कब्जा हो रहा है जिसके कारण वहां अशांति का वातावरण बनने की उम्मीद है। श्री दुर्गा मंदिर के सामने तालाब के पार में बीते दो दिनों से अवैध पाक का निर्माण किए जाने की तैयारी कर रही है तथा जेसीबी चला कर खुदाई की गई है जिस पर कालम खड़ा करने के लिए काम किया जा रहा है तथा वहां पर भारी मात्रा में ईट एवं रेत डंप किया गया है। एक ओर शासन प्रशासन धनपुर को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए वहां पर तमाम तरह की योजनाएं बना रहा है तथा विकास कार्य कर रहा है वहीं दूसरी ओर वहां पर मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से भेजो कब्जा किया जा रहा है।

जहां बेजो कब्जा की जगह के लिए सौंदर्यीकरण के लिए राशि है स्वीकृत

उल्लेखनीय है कि पौराणिक ग्राम धनपुर को पर्यटन के नक्शे में लाने के लिए जिला प्रशासन अनेक तरह की योजनाएं बनाकर धनपुर का विकास कर रहा है जिसके तहत वहां मंदिर के सामने पुरातात्विक संरक्षण भवन बनाया गया है इसके अलावा जिस तालाब के पार पर लगातार बेजा कब्जा हो रहा है वहां शान द्वारा तालाब के सौंदर्य करण के लिए 50 लख रुपए स्वीकृत किया गया था जिसमें तालाब पार का सौंदर्यीकरण किया जाना शेष है। जहां पर लगातार बेजा कब्जा हो रहा है वहां मंदिर के सामने अन्य मंदिरों के समूह है तथा वहीं पर मेला भरता है इस तरह से अवैध कब्जा हो जाने से वहां पर पहले ही अव्यवस्था होने के कारण दुर्घटनाएं होती रही है परंतु इसके बावजूद भी लोग निजी स्वार्थवश सरकारी जमीन पर सड़क के किनारे तालाब के पार पर लगातार अवैध कब्जा करते जा रहे हैं जिसे रोका जाना अत्यंत जरूरी है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment