रिषभ तिवारी की रिपोर्ट :
धरमजयगढ़ के छाल एस ई सी एल लात पुनर्वास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर 12 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की तैयारी में हैं। इस आशय की पूर्व सूचना उनके द्वारा क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम, थाना प्रभारी तथा एसईसीएल के महा प्रबंधक को दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से पानी टंकी, पेयजल आपूर्ति, मुक्तिधाम, गार्डन की सुविधा एवं प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी मरम्मत की उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण पुनर्वास क्षेत्र के रहवासियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि आगामी 7 दिसंबर तक उनकी उक्त मांगों को पूरा करने के संबंध में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो 8 दिसंबर से उनके द्वारा अनिश्चितकालीन काम बंद करते हुए लात खदान के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन की होगी। इस संबंध में क्षेत्र के विधायक लालजीत राठिया के द्वारा ग्रामीणों की मांगों के अनुसार निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति दिए जाने हेतु एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा गया है। ज्ञात हो कि पुनर्वास क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए लाखों की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया है लेकिन वह ग्रामीणों के लिए महज हाथी का दांत सबित हो रहा है।