---Advertisement---

पीड़ित पहुंचा कलेक्टर के पास,सालों से अपनी जमीन को वापस पाने की कोशिश

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230503 WA0040

पट्टे पर मिली जमीन की अवैध खरीदी का मामला

रायगढ़..जिले के पुसौर नगर से जमीन विवाद का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित परिवार का युवक निराकार चौहान लिखित आवेदन के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा।

पीड़ित ने कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद प्रेस कर्मियों से अपनी समस्या को साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2000 में उसके पिता को पुसौर में स्थित एक आबादी भूमि का पट्टा मिला था।

वर्तमान में उक्त भूमि पर दोनो पिता और पुत्र पीएम आवास योजना के तहत घर बना कर शांति से निवास कर रहे हैं। लेकिन पीड़ित के पिता के अनपढ़ होने का बेजा फायदा उठाते हुए उनकी उक्त भूमि को किसी शांतिबाई नाम की महिला ने किरोड़ीमल कालोनी रायगढ़ निवासी किसी प्रितपाल सिंह को बिना उनकी जानकारी के फर्जी तरीके विक्रय कर दिया था।

जिसके बाद से तत्कालीन पुसौर तहसीलदार अतुल सेटे ने यह जानते हुए भी कि पिता जी के नाम पर उक्त भूमि का पट्टा बना हुआ है,उन्हे बेजा कब्जाधारी बताकर लगातार नोटिस देकर भूमि खाली करवाने का प्रयास किया गया। जबकि भूमि और भवन का सभी प्रकार का टैक्स पीड़ित पक्ष नगर पंचायत पुसौर में पटाते आ रहे हैं।

पीड़ित का कहना है कि तब से आज तक प्रशासन ने उनके विरुद्ध जो प्रकरण खोला है वो पेशी दौड़ दौड़ कर परेशान हो चुके है। जबकि उनके दिए आवेदन पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

उसके कहे अनुसार एक तरफ सरकार गरीबों को आबादी पट्टा बनाकर देती है तो दूसरी तरफ प्रशासन के अधिकारी प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर गरीब पट्टा धारियों को परेशान करते हैं। वह संवेदनशील कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से मिलकर कहना चाहता है कि उसे और उसके परिवार को इस तरह बेजा प्रकरण चलाकर परेशान न किया जाए। उसके पास शासन से मिला पुसौर नगर पंचायत में पटवारी हल्का नंबर 35 में स्थिति आबादी भूमि प्लाट नंबर 933 क्षेत्रफल 1670 वर्ग फुट का आबादी पट्टा है। इसमें उसने और उसके पिता को पीएम आवास भी बना लिया है उस पर शांति से रहने दिया जाए।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment