पास्को मामले में जमानत के बाद हुई युवक के मौत का कारण ….. आया सामने हार्ट अटैक से हुई मौत एल्कोहल इंटॉक्सिकेशन बना मौत का कारण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लैलूंगा :-

वनांचल क्षेत्र लैलूंगा में 25 दिसंबर को ललित यादव नामक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद भाजपा राजनीतिक दल उसके शव को लेकर सड़क पर रखकर चक्का जाम व सीबीआई जांच सहित परिवार वालो को 50 लाख मुआवजा की मांग की जा रही थी जिसमे आरोप लगाया जा रहा थी कि दुष्प्रेणा का शिकार हुआ था पुलिस द्वारा झूठा आरोप में दबाव पूर्वक जेल भेज दिया गया था जिससे डिप्रेशन में उसकी मौत हो गई है दिनभर चले चक्का जाम और नारेबाजी एसडीएम व एसडीओपी के समझाईस व मजिस्ट्रेट जांच के आश्वसन के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया था!

InShot 20221227 163420081

ज्ञात हो कि बीते दिनों नाबालिक की शिकायत पर पुलिस के द्वारा भाजपा आईटी सेल के नेता सहित चार लोगों को गिरफ्तारी की गई थी जिसमें उपरोक्त मृतक भी शामिल था वही गिरफ्तारी को लेकर भाजपा वालों ने आरोप लगाया था कि धर्मांतरण का विरोध कर रहे युवकों को पुलिस ने आरोपी बनाया है तथा मिशनरियों की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया वहीं मामले ने एक आरोपी की मौत के बाद भाजपा के दिग्गज नेता मृतक के परिजनों के साथ सड़क पर रखकर खूब नारेबाजी की तथा पुलिस के ऊपर यह भी आरोप लगाया गया कि गलत कार्यवाही की वजह से युवक डिप्रेशन में था और मौत हुई है भाजपा प्रदर्शनकारी नेताओं के द्वारा मामले में सीबीआई जांच और 5000000 मुआवजे की मांग की गई थी!

आज मृतक के पीएम रिपोर्ट पर मौत के कारणों का खुलासा हो गया है। मामले में पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की पैनल द्वारा किया गया जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई तथा समस्त कार्रवाई कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें मृत्यु का कारण अब तक कार्डियक अरेस्ट अर्थात हार्ट फेल होना पाया गया जिसका कारण एल्कोहल इंटॉक्सिकेशन बताया जा रहा है, जांच को और पुष्ट करने के लिए पेट के अन्य तत्व के परीक्षण हेतु विसरा प्रिजर्व करके आज फॉरेंसिक जांच हेतु भी भेजा गया है!!

InShot 20221227 163420081 1

वर्जन:-

IMG 20221227 WA0263


पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की पैनल द्वारा किया गया जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई तथा समस्त कार्रवाई कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमे मृतक के पीएम रिपोर्ट पर कार्डियक अरेस्ट मतलब हार्ट फेल होना बताया गया है जिसका कारण एल्कोहल इंटॉक्सिकेशन है जांच को और पुष्ट करने पेट के अन्य तत्व को फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है! एसडीओपी दीपक मिश्रा

दीपक मिश्रा
एसडीओपी धरमजयगढ़

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment