---Advertisement---

पार्थ मजुमदार का एनटीपीसी तिलाइपाली कोयला खनन् परियोजना की समीक्षा ।।

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20210928 WA0026


एनटीपीसी लिमिटेड कोयला खनन समूह प्रमुख श्री पार्थ मजुमदार क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक जी का एनटीपीसी तलईपल्ली की समीक्षा हेतु दौरा किया गया । श्री सूर्य कान्त राय व्यापार इकाई प्रमुख ने श्री मजुमदार जी का अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । इस दौरे पर दिनांक 27-09-2021 को श्री मजुमदार ने श्री भीम सिंह जिला कलेक्टर रायगढ़ से औपचारिक मुलाकात की । जिसमें श्री मजुमदार ने जिला कलेक्टर को चल रही खनन गतिविधियो और एनटीपीसी तलईपल्ली के विभिन्न परियोजना संबंधी मुद्दो से अवगत कराया । जिला कलेक्टर ने एनटीपीसी के योगदान से जिले में हुए विकास कार्यो के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किया । इस दौरे के दौरान श्री पार्थ मजुमदार ने कमीशनर (आयुक्त) नगर पालिक निगम रायगढ़ एस जयवर्धन से भी शिष्टाचार मुलाकात किया ।

IMG 20210928 WA0027

 मजुमदार ने डीएमएस डीजीएमएस रायगढ़ क्षेत्र के कार्यालय का दौरा किया । इस दौरे पर श्री मजुमदार ने श्री वीर प्रताप डीएमएस से मुलाकात की तथा उन्हे तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में सुरक्षित खनन प्रथाओं के बारे में जानकारी दी । तत्पष्चात श्री मजुमदार ने ग्राम कोतरलिया रायगढ़ के पास हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन को पार करने के लिए निर्माणाधीन एमजीआर के आरओआर पुल का दौरा किया। उक्त दौरे पर श्री सूर्यकांत राय व्यापार इकाई प्रमुख एनटीपीसी तलईपल्ली एनटीपीसी लारा और कोयला खनन मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राय की अगुवाई मे दिनांक 28-09- 21 मजुमदार ने खदान क्षेत्र का विस्तृत भम्रण किया तथा खदान क्षेत्र साउथ पिट व्यु पाइंट ईस्ट पिट तथा कोल स्टाक यार्ड तथा एमजीआर रेल लाईन में चल रहे अनेको कार्यो का जायजा लिया । अपने समीक्षा दौरे के दौरान श्री मजुमदार ने वृक्षारोपण भी किया।

 तलईपल्ली परियोजना भ्रमण के दौरान श्री मुजमदार ने 132 केबी सब-स्टेशन का निरीक्षण किया तथा सम्मेलन कक्ष में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन के दौरान तलईपल्ली टीम की उपल्बधियों की सराहना की तथा परियोजना में चल रहे कार्यो की प्रषंसा की एवं आगे भी लक्ष्य प्राप्ति हेतु अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होने सभी कर्मचारियो से कार्य प्रकिया को बेहतर बनाने हेतु सुझावो पर चर्चा की । व्यापार इकाई प्रमुख तलईपल्ली श्री सुर्य कान्त राय ने एनटीपीसी लिमिटेड प्रमुख श्री पार्थ मजुमदार क्षेत्रीय कार्यकारी निदेषक को तलईपल्ली परिवार की ओर आस्वत किया । टीम तलईपल्ली उनकी अपेक्षाओ पर खरा उतरने का प्रयास करेगा एवं लक्ष्य प्राप्ति की ओर हमेशा अग्रसर रहेगा।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment