तमनार थाना क्षेत्र के नवापारा कचकोबा में वृद्ध के खबर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । जानकारी अनुसार वृद्ध मृतक का नाम पुनिराम चौहान पिता बैगा चौहान उम्र 65 वर्ष कचकोबा के पीपल बड़े तालाब के पानी मे डूबने से मौत हो गई है घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है परिजनों की सूचना पर तमनार पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है वही तमनार पुलिस ने थाना में मार्ग कायम कर मौत के कारणों का पता लगाने जाँच में जुट गई है ।
पानी मे डूबने से वृद्ध की मौत , पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुटी
Updated On: April 1, 2023 7:33 pm