---Advertisement---

पदोन्नति के पदों मे बढोत्तरी की मांग, पदोन्नति के पद पात्रो की तुलना में पर्याप्त नहीं की जाए बढोत्तरी …. सबके साथ हो समान न्याय :ऋषि राजपूत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220624 WA0071

सहायक शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक सदस्य और सहायक शिक्षक आम मोर्चा के प्रांतीय संयोजक ऋषि राजपूत ने सहायक शिक्षकों की हो रही पदोन्नति मे पदो की संख्या मे बढोत्तरी की मांग छत्तीसगढ़ शासन से की है ,

सहायक शिक्षकों के वाजिब हक के प्रति शुरु से प्रयासरत ऋषि   राजपूत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पुरजोर तरीके से अपनी मांग सर्वहित मे रखी है उनका कहना है प्रदेश में पहली बार पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही वो भी मात्र वन टाईम रिलेक्शेसन देकर, उसपर भी जारी रिक्त पद पदोन्नति के पात्रों की तुलना में बहोत कम है ,पदोन्नति के पदों मे वृद्धि हो सकती है ताकी अधिकाधिक लोगो को वाजिब हक और न्याय प्राप्त हो सके उनकी राय है,,,,,, 

शिक्षक एल बी, यूडीटी की पदोन्नति से हो रहे रिक्त पदों को वेटिंग लिस्ट जारी करके पदोन्नति हेतु जारी की जाए। अतिशेष वैकल्पिक विषय को पढानें वाले शिक्षको के पद को जोडा जाए 15 दिन की ट्रेनिंग कराकर अन्य विषय को पढाने की अनुमति से शिक्षा गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। 

जून माह तक रिटायर एच एम ,यूडीटी के पदों को रिक्त पद मे जोडकर जारी की जाए। 

प्राथमिक से मिडील स्कूल उन्नयन को बढाना शिक्षा विभाग के हित में है इससे भी पद बढेंगे। 

23साल बाद हो रही पदोन्नति मे पात्रो को मौका ना मिलने से एवं समाजिक विज्ञान के पद लगभग शून्य आने से प्रदेश मे समाजिक समानता और समान न्याय मिलने मे कौन सी स्थिति निर्मित होगी समझा जा सकता है।ऋषि राजपूत के साथ ईश्वर प्रसाद साहू सिवनी मनीष डडसेना(वरिष्ठ सहा शिक्षक फेडरेशन) बलौदाबाजार दुर्गेशराजपूत कोरबा रमेश कर्ष (वरिष्ठ सलाहकार) ,जुगल नामदेव, डी एस मरकामसुशील कंवर, भोजकुमार, शिवलाल साहू, अशोक कंवर, रोहित देवांगन, चरणदीप आजमानी,दीपेंद्र सिह, महेंद्र पडवार, विकाश शर्माआदि ने भी मांग की है



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment