

एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कया में महिला मृतक महिला तीजो बाई किस्पोट्टा पति कमल साय निवासी कया थाना घरघोड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर मिले शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी मृतक महिला तीजो बाई के सिर पर चोट के निशान थे । वही घटना के बाद से पति मौके से लापता हो गया था , घरघोड़ा पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी ,घटना को हत्या के आशंका मानते हुए एएसपी सदानंद कुमार के दिशानिर्देश पर एसडीओपी के सुपरविजन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन के मार्गदर्शन में एसआई एडमोंड खेस, एएसआई विल्फ्रेड मसीह एएसआई राजेश मिश्रा की टीम बनाकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी , हत्या की आशंका के आधार पर मृतक महिला के पति की खोजबीन शुरू कर दी । जहाँ पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी । आम बगीचा जंगल मे छुपे हत्यारे पति कमल साय को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , पूछताछ के दौरान पति कमल साय ने डंडे से मारकर हत्या करना कबूल किया गया । थाना में हत्या के मामले में आरोपी पति पर धारा 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में एसआई एडमोंड खेस एएसआई विल्फ्रेड मसीह एएसआई राजेश मिश्रा प्रा आर उदय सिंह सिदार , आर उधो पटेल , बीरबल भगत , आशिक पन्ना की भूमिका रही ।












