
बिग ब्रेकिंग पत्थलगांव- चावल से लदी चलती ट्रक में लगी आग लगने के बाद धु-धुकर जल रहा ट्रक,
ट्रक चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान,
पत्थलगांव से अम्बिकापुर की तरफ जा रहा था ट्रक,
पत्थलगांव शहर का मामला,
पत्थलगांव की बीटीआई चौक के समीप चावल की बोरियों से लदे ट्रक में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। जिससे केबिन जलकर खाक हो गया। आग को देख चालक व क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक को जलते देख लोगों ने नगर पंचायत विभाग को फायर ब्रिगेड हेतु सूचना दी है मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक Cg 15 डी बी 9083 चावल लोड कर पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रहा था, माना जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है फायर ब्रिगेड लास्ट तक नहीं पहुंच पाया जनपतिनिधि जनता की सुविधाओं को छोड़ के स्वयं की सूख सुविधाओं के संसाधनों को स्वयं दूर उपयोग कर रहे है ! दमकल गाड़ी यदि सही समय पर पहुंच पाता तो जनधन की हानि होने से बचाया जा सकता था!