



थाना घरघोडा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोगनारा में कल रात बड़ी घटना सामने आई है । बता दे कि कल रात लगभग 9 बजे चमेली चौहान पति घांसी चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी कोगनारा को पति घांसी चौहान ने शराब पीकर अपनी पत्नी के सिर पर प्राणघातक हमला किया । जिससे महिला गंभीर रूप से घायल है । पीड़िता के 3 बच्चे होने की बात बताई जा रही हैं घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस में मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई विल्फ्रेड मसीह की टीम को मौके पर रवाना किया । पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया , उचित उपचार के अभाव में पीड़ित महिला को रायगढ़ केजीएच रिफर किया गया है । जानकारी अनुसार घटना के बाद से महिला बेहोश हालात में है और वही दूसरी तरफ मारने वाला आरोपी पति घांसी चौहान घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है । घरघोड़ा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पता तलाश कर रही है।


